Skill Oriented National Institute – Placement Story of Suraj

ज़िंदगी में उलझने के कई बहाने मिलेंगे, पर उसे सुधारने के लिए सही विचार और सही राह ही काफी है। 

सूरज राजस्थान के सिरोही जिले का रहने वाला है और उसके पिता एक किसान है। आय का कोई और स्रोत ना होने के कारण सूरज के परिवार को मुश्किलों भरी आर्थिक स्थिति से जूझना पड़ रहा था।  इन्हीं मुश्किलों के चलते 12 वीं के बाद सूरज की पढ़ाई रुक गई। पढ़ाई रुक जाने के बाद सूरज ने नौकरी करने का विचार बनाया ताकि वह अपने परिवार की जरूरतों को पूरी करने के साथ- साथ अपने सपने भी  पूरे कर सके।

इस विचार को सही दिशा में ले जाने के लिए, सूरज ने GDA course करने का मन बना लिया। Skill Oriented National Institute से कोर्स खत्म करने के बाद सूरज की CIMS Hospital, अहमदाबाद में 12,800 रूपए प्रतिमाह में नौकरी लग गयी।  अब सूरज अपनी नौकरी से खुश है और अपने घर की आर्थिक स्थिति सुधारने में भी सक्षम है।

सूरज तहे दिल से पूरी GDA टीम का धन्यवाद करता है जिन्होंने उसके विचारों को एक सही राह दिखाई।

आज ही ऑनलाइन परीक्षा देकर प्रवेश ले ।
https://sonihospitals.com/onlineexam/