बगरू रीको स्थित बालाजी सोनी अस्पताल के स्त्री व प्रसुति रोग विभाग मे एक अदभूत केस आया जिस मे बच्चा जो है बच्चेदानी मे पनपने की जगह गर्भ नली मे पनपने लगा, डाॅ. रचना बुडानिया ने बताया की 15 सितम्बर को एक महिला नानगी देवी (36) वर्ष बगरू निवासी को गम्भीर अवस्था मे अस्पताल मे लाया गया, महिला के पेट से अत्यधिक रक्तस्त्राव हो रहा था उस महिला का हिमोग्लोबिन मात्र 4 ग्राम था । महिला को करीब दो माह का गर्भ था, बाये तरफ की गर्भ नली के फटने के बाद बच्चा अंडकोष मे चिपक कर बढने लगा और इस के कारण महिला की अत्यधिक स्त्राव से बेहद गम्भीर अवस्था हो गई थी इस अवस्था मे महिला का तुरंत ऑपरेशन किया गया ऑपरेशन द्वारा करीब 2 लीटर खून पेट मे से निकाला गया व अंडकोष सहित बच्चे को हटाया गया, इस दौरान महिला को 4 इकाई खून चढाया और महिला का ICU मे ईलाज किया गया | ऑपरेशन के बाद महिला स्वस्थ है और उस महिला को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया |
डाॅ. रचना बुडानिया ने बताया की इस तरह के केस 10 लाख मे एक होता है |