नि:शुल्क टीकाकरण शिविर मे 400 लोगो को वैक्सीनेशन
सोनी हॉस्पिटल के साथ एलबीसीटी जेसीबी(इंडिया) ने बगरू रीको इंडस्ट्रियल एसोसियशन के तत्वधान मे 400 लोगो के लिये निशुल्क वैक्शीन शिविर आयोजित किया | बगरू रीको इंडस्ट्रियल एसोसियशन के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने बताया की कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन काफी जरूरी है । यह देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह स्वयं और अपने परिजनों का टीकाकरण करवाये और कोरोना महामारी के विरूद्व चल रही लडाई मे अपना योगदान दे और इस महामारी से खुद को और अपनो को बचाये । इस मोके पर बगरू नगरपालिका के चेयरमैन मालूराम जी मीणा ने बताया की इस प्रकार के आयोजन से आम जनता को लाभ मिलता है और कोरोना वैक्सीन को लगवाने से लोगो का विश्वास भी बढता है ।
इस मोके पर सोनी नर्सिंग कॉलेज के प्रिंसिपल कैलाश खण्डेलवाल, बालाजी सोनी अस्पताल के चिकित्सा अधिकक्षक डॉ. आलोक त्यागी और एलबीसीटी से रोशन अवस्थी, हेमलता महावर, धर्मराज शर्मा आदि भी उपस्थित रहे। प्रिंसिपल साहब ने माला पहनाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया।