Skill Oriented National Institute – Placement Story of Baburam

इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं और हम वो सब कर सकते हैं जो हमने आज तक कभी सोचा नहीं।

बाबूराम राजस्थान के सिरोही जिले का रहने वाला है और उसके पिता एक किसान है। बाबूराम के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण उसके पिता उसकी आगे की पढ़ाई का खर्चा उठाने में सक्षम नहीं थे। इन परिस्थितियों से उभरने के लिए बाबूराम ने नौकरी करने का निश्चय किया।

परन्तु बारहवीं के बाद नौकरी मिलना आसान न था। Skill Oriented National Institute से GDA Course  करना बाबूराम के लिए एक सुअवसर साबित हुआ। आज वह CIMS Hospital, Ahmedabad  में 11,000 प्रतिमाह की नौकरी कर रहा है तथा खुश है की वह अपने परिवार की आर्थिक रूप से मदद कर पा रहा है। यह कहानी हमें सिखाती है मैदान में हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता है लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता ।

आज ही ऑनलाइन परीक्षा देकर प्रवेश ले ।
https://sonihospitals.com/onlineexam/