सफलता उन्ही को मिलती है जो मेहनत करने से नहीं डरते फिर चाहे कितनी भी मुश्किलें आ जाए।
ये कहानी है गुलाबी कुमारी की जो राजस्थान के सिरोही जिले की रहने वाली है। गुलाबी के पिता एक किसान है और आर्थिक स्थिति ख़राब होने के कारण गुलाबी अपने की पढ़ाई जारी नहीं रख पायी। पर उसकी पढ़ने और कुछ करने की चाहत ने उसके कदम रुकने नहीं दिए।
गुलाबी ने Skill Oriented National Institute से GDA course करने का मन बनाया। उसे उस वक़्त ये नहीं पता था कि ये फैसला उसके जीवन में एक नया सवेरा लेकर आएगा। कोर्स ख़त्म होने के बाद गुलाबी की Sterling हॉस्पिटल, अहमदाबाद में 13,500 रूपए प्रतिमाह में नौकरी लग गई। अब गुलाबी अपनी नौकरी से बहुत खुश और साथ ही अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने में भी सक्षम है।
हमें गर्व गुलाबी जैसे बच्चों पर जो इतनी कठिनाइयों के बाद भी अपने सपने पूरे करने की ताकत रखते है।