जो अपनी काबिलियत पर विश्वास रखते हैं वही अपनी मंज़िलो तक पहुंचते हैं। कृष्णा कंवर Skill Oriented National Institute की स्टूडेंट पाली, राजस्थान की रहने वाली है। कृष्णा के पिता एक किसान है। वही दूसरी ओर आय का कोई और दूसरा स्रोत न होने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति काफी कमज़ोर थी। दुनिया में हर काबिल बेटी की तरह कृष्णा भी अपने पिता की मदद करना चाहती थी ताकि उनकी आर्थिक स्थिति में कुछ सुधार हो सके। कृष्णा नौकरी करना चाहती थी और इसीलिए उसने GDA Course करने का विचार बनाया। कोर्स ख़त्म होने के बाद, महात्मा गाँधी हॉस्पिटल, जयपुर में चयन होने के साथ कृष्णा ने एक नयी ऊँचाइयों की ओर पहला कदम रखा। अब कृष्णा न ही सिर्फ एक काबिल बेटी है बल्कि अपने पूरे परिवार का ख़र्चा उठाने में सक्षम है।
सफलता का रास्ता चाहे कितना भी कठिन हो पर एक सही दिशा और खुद पर विश्वास कामयाबी के दरवाज़े खोल ही देती है।