शिक्षा में बड़ी ताकत होती है, आपके जीवन के सारे दुखों को ख़त्म करने का सामर्थ्य होता है।
कुसुम राजस्थान के सिरोही जिले की रहने वाली है। कुसुम के पिता एक दिहाड़ी मजदूर है
जिसका असर उनकी आर्थिक स्थिति पर पड़ा । घर की आर्थिक स्थिति ख़राब होने के कारण कुसुम ने 12 वीं ख़त्म होने के बाद GDA course करने का फैसला किया। कोर्स के ख़त्म होने के बाद कुसुम की Mahatma Gandhi अस्पताल, जयपुर में 10,000 रूपए प्रति माह में नौकरी लग गई। अब कुसुम अपने परिवार की सहायता करने में सक्षम है और साथ ही अपनी नौकरी से खुश है।
कुसुम तहे दिल से Skill Oriented National Institute का धन्यवाद करती है।