सफलता प्रयास करने से मिलती है सिर्फ सपने देखने से नहीं। ये कहानी भी एक ऐसी ही स्टूडेंट की है जिसने न ही सिर्फ मेहनत की बल्कि अपने सपने पूरे करने के लिए सही वक़्त पर सही कदम उठाया। नर्मदा, सिरोही राजस्थान की रहने वाली है। नर्मदा की माँ एक गृहणी है जबकि उसके पिता कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे जिसके कारण उनकी आर्थिक स्थिति काफी ख़राब थी। इन सब परेशानियों से बहार निकलने और अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए नर्मदा ने अपनी ग्रेजुएशन के बाद जॉब देखना शुरू किया पर फिर भी वह असफल रही।
इन सब प्रयासों में नाकामयाब होने के बाद नर्मदा ने Skill Oriented Nationl Intitute से GDA Course करने का फैसला किया। कोर्स ख़त्म होने के बाद नर्मदा की महात्मा गाँधी अस्तपताल में 10,000 रूपए प्रतिमाह की नौकरी लग चुकी है और वह तहे दिल से पूरे GDA स्टाफ का धन्यवाद करती है।