जितना कठिन संघर्ष होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी।
राजेश्वरी राणा राजस्थान के सिरोही जिले की रहने वाली है और उसके पिता एक स्कूल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। कमज़ोर आर्थिक स्थिति के कारण उसके पिता उसकी आगे की पढ़ाई की फीस भरने में असमर्थ थे। बारहवीं कक्षा पास करने के बाद वह नौकरी करना चाहती थी।
इस सिलसिले में वह अपने पड़ोसी मित्रों से मिली जिन्होंने उसे Skill Oriented National Institute से GDA course करने की सलाह दी। उसने अपने परिवार को इस कोर्स के बारे में बताया और उन्होंने उसे कोर्स करने की स्वीकृति दे दी। यह कोर्स करना राजेश्वरी की लिए बेहद फायदेमंद साबित हुआ। आज वह CIMS Hospital Ahmedabad में 12,500 प्रतिमाह की नौकरी कर रही तथा खुश हैं की वह अपने परिवार की आर्थिक रूप से मदद कर पा रही है।
राजेश्वरी राणा पूरे दिल से GDA टीम का धन्यवाद् करती है जिन्होंने उसे यह विश्वास दिलाया की वह भी अपने परिवार को आर्थिक रूप से सहयोग कर सकती है। सफलता पाने के लिए पहले हमें विश्वास करना होगा की हम कर सकते हैं।