अगर ज़िन्दगी में कुछ पाना हो तो तरीके बदलो इरादे नहीं। कुछ ऐसी ही कहानी है सरिता की।
सरिता राजस्थान के सिरोही जिले की रहने वाली है और उसके पिता एक किसान है व उनकी आर्थिक स्थिति कमज़ोर हैं। बारहवीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद सरिता के पिता उसकी आगे की पढ़ाई का खर्चा वहन करने में असमर्थ थे। सरिता एक अच्छे व सुरक्षित माहौल में काम करना चाहती थी।
इसके लिए उसने Skill Oriented National इंस्टिट्यूट के द्वारा कराये जाने वाले GDA Course को चुना। कोर्स के सफलतापूर्वक पूर्ण होने के बाद सरिता का चयन महात्मा गाँधी अस्पताल में 10,000 रुपये प्रतिमाह की नौकरी पर हो गया। सरिता तहे दिल से GDA टीम का धन्यवाद करना चाहती है जो उसके जीवन में एक सकारात्मक बदलाव लेकर आयी।
यह अनुभव हमें सिखाता की आने वाले अवसर के लिए तैयार रहना ही सफलता का रहस्य है ।