हम बीता हुआ कल नहीं बदल सकते पर आने वाला कल हमारे हाथ में होता है।
सूर्या कुमारी के पिता एक किसान है और वो राजस्थान के सिरोही जिले की रहने वाली है। खराब आर्थिक स्थिति के कारण व पैसों के अभाव के चलते सूर्या का परिवार उसकी बारहवीं कक्षा के आगे की पढ़ाई का खर्चा उठाने में सक्षम नहीं था।
सूर्या अपने पैरों पर खड़ी होना चाहती थी और अपने परिवार के लिए कुछ करना चाहती थी। Skill Oriented National Institute से GDA course करने का निर्णय करना सूर्या के लिए एक बेहतरीन अवसर साबित हुआ। कोर्स करने के बाद उसकी CIMS Hospital, अहमदाबाद में 12,800 रुपये प्रतिमाह की नौकरी लग गयी। आज वह अपने परिवार की आर्थिक रूप से हरसंभव मदद कर पा रही है। इस कहानी से हमें शिक्षा मिलती है यदि हम मेहनत और सच्ची लगन से किसी काम को करते हैं तो हमे कामयाबी ज़रूर मिलती है।