Skill Oriented National Institute – Placement Story of Vishna Kumari

सब संभव होता है यदि इच्छा निश्चय में बदलती है, फूल अगर संकल्प करे तो काँटों से राह निकलती है।

विशना कुमारी राजस्थान के सिरोही जिले की रहने वाली है व एक किसान की बेटी है। उसके परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यधिक ख़राब थी और वह अपने परिवार को इस गरीबी की दुनिया से बाहर निकालना चाहती थी। Skill Oriented National Institute से GDA Course करने का निर्णय करना विशना कुमारी का अपनी गरीबी मिटाने के लिए पहला उपयोगी कदम साबित हुआ।

कोर्स को सफलतापूर्वक समाप्त करने के बाद उसका चयन CIMS हॉस्पिटल अहमदाबाद में 10,000  रुपये प्रतिमाह की नौकरी पर हो गया। आज वह आर्थिक रूप से सक्षम है और अपने परिवार की विभिन्न ज़रूरतों को पूरा कर पा रही है। विशना कुमारी पूरी GDA टीम को सच्चे दिल से धन्यवाद देती है जो उसके जीवन में एक बड़ा बदलाव लेकर आयी। यह कहानी एक उत्तम उदाहरण है जो यह बताती है की उत्साह, आत्मनिर्भरता और आत्मनिरीक्षण के बिना सफलता नहीं पाई जा सकती है।